The fleeting joys and the lingering sorrows...... the desires and the desperation...... battles won and the battles lost...... the tyranny of time!
Here is a cavalcade of memories and a colourful collage of frozen snapshots from the journey of life.

Friday, November 18, 2011

रात: एक मुख्तसर लफ्ज़


तूने देखा था सवेरा
रौशनी, आफताब
इन्द्रधनुष के सात रंग
राहगुज़र पर उग आया सब्ज़ पौधा


 











तूने सुना था,
भौरों का गुंजन,
कोयल के मधुर गीत,
फूलों की सरगोशी,
झरनों का संगीत 
 
रात का वीरान आंगन
अनदेखा, अंजाना
मुर्दा औरत की सर्द गोद
डूबता सूरज,
दम तोडती लौ,
दूर गुमनाम पहाडियों में गूंजती खामोशी
वादियों में घिरती हुई पीली रात


 












तूने देखा था सहर
ठहरी हुई खामोश रात नहीं
दिन ढल जाने के लिए
रात एक मुख्तसर लफ्ज़ है

('हंस', अगस्त ' 2011)

No comments:

Post a Comment